Hostages Director Sudhir Want To Work Again With Tisca Chopra
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 10, 2019
- 1 min read
होस्टेजेस: टिस्का के काम से खुश हैं डायरेक्टर सुधीर मिश्रा, फिर से काम करने की जताई इच्छा
📷
हॉटस्टार की फेमस वेबसीरीज 'होस्टेजेस' दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। इस सीरीज के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा भी इसे लेकर बहुत खुश हैं। उन्हें इस सीरीज को बनाने में बहुत मजा आया। खासकर टिस्का चोपड़ा के साथ काम करना उन्हें बहुत अच्छा लगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार सुधीर मिश्रा का कहना है कि वे टिस्का के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/hostages-director-sudhir-mishra-want-to-work-again-with-tisca-chopra-70184
Komentarze