Hrithik Roshan & Tiger Shroff Starrer Film War Teaser Release
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 27, 2019
- 1 min read
WAR Trailer: एक्शन लवर्स के लिए जबरदस्त तोहफा है वॉर, धांसू रुप में दिख रहे ऋतिक-टाइगर
📷
दो एक्शन स्टार्स को पर्दे पर देखने का फैंस का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। दरअसल, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 7 अलग-अलग देशों और 15 वर्ल्ड सिटीज में शूट हुई इस फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन रिलीज हो रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hrithik-roshan-tiger-shroff-starrer-film-war-teaser-release-82782
コメント