Humor Is A Natural Way To Describe Yourself: Richa Chadda
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 7, 2019
- 1 min read
ह्यूमर खुद को बयां करने का एक स्वाभाविक तरीका है: #ऋचाचड्ढा
#फिल्मफुकरे में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की कॉमिक टाइमिंग ने लोगों ने खूब हंसाया था। उनका कहना है कि ह्यूमर (हंसी-मजाक) खुद को बयां करने का एक काफी ऑर्गेनिक और स्वाभाविक तरीका है। ऋचा अब कॉमिक शो वन माइक स्टैंड में आकर ह्यूमर के प्रति अपने प्यार को एक दूसरे स्तर पर ले जाना चाहती हैं। इस शो के लिए ऋचा ने कॉमेडियन सपन वर्मा और आशीष शाक्या से सलाह ली है।
Comments