I don't think every part of the film is credited: Jim Sarbh
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 26, 2020
- 1 min read
मुझे नहीं लगता कि फिल्म से जुड़े हर हिस्से को श्रेय दिया जाता है : जिम सर्भ

हाईलाइट
मुझे नहीं लगता कि फिल्म से जुड़े हर हिस्से को श्रेय दिया जाता है : जिम सर्भ
अभिनेता जिम सर्भ कहते हैं कि फिल्म बनाने में शामिल होने वाले सभी हिस्सों को ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है।
अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, हर कोई यह सोचता है कि कलाकार पृथ्वी पर सबसे बड़ी चीज है, लेकिन नहीं। यह सब अच्छी फिल्म, अच्छा निर्देशन और जिस तरह से इसे संपादित किया जाता है, उन सारी चीजों के एक साथ मिलकर आने से है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/i-dont-think-every-part-of-the-film-is-credited-jim-sarbh-178386
Comments