IIFA Awards tickets IIFA onine tickets book my show IIFA Award in Madhya Pradesh IIFA Award in Indor
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 2, 2020
- 1 min read
IIFA Awards 2020: आईफा का टिकट रेट तय, सबसे कम 500 रुपये का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत में दूसरी और मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आईफा अवॉर्ड शो के लिए टिकट रेट फाइनल हो गए हैं। इस शो के लिए कुल 11 हजार टिकट रहेंगे, जिन्हें ऑनलाइन बुक मॉय शो के जरिए बुक करना होगा। आईफा के टिकट रेट में मीडिल क्लॉस लोगों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार की मंशा पर आईफा ने सबसे कम 500 रुपये के टिकटों की व्यवस्था भी की है। इसके लिए अलग से ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाया गया है। इंदौर शहर में होने वाले बॉलीवुड के इस मेगा शो में वीवीआईपी, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाएं गए हैं। इन सभी ब्लॉक में सीटों की संख्या, टिकट रेट और सुविधाएं अलग-अलग रहेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/iifa-awards-tickets-iifa-onine-tickets-book-my-show-iifa-award-in-madhya-pradesh-iifa-award-in-indore-iifa-awards-ticket-price-iifa-tickets-for-rs-500-112195
Comentários