Indian cricketer Suresh Raina and singer Guru Randhawa were arrested in Mumbai after a raid
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 22, 2020
- 1 min read
क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा और सुजेन खान समेत कई सेलेब गिरफ्तार, कर्फ्यू में कर रहे थे पार्टी

कोरोना की वजह से क्रिसमस पर मुंबई में ज्यादा फीड़ ना उमड़े इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। लेकिन पाबंदियों और नाइट कर्फ्यू के बावूजद मुंबई के एक पॉश क्लब में क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, रैपर बादशाह और सुजैन खान बाकायदा पार्टी कर रहे थे। मुंबई पुलिस ने सूचना मिलने पर क्लब पर छापा मारकर कई सितारों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ भाग गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में करीब 34 लोग थे, जिसमें से कुछ मुंबई के बाहर से भी पार्टी में शामिल होने आए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। रैना और रंधावा को पुलिस ने बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/suresh-raina-sussanne-khan-arrested-in-raid-at-mumbai-club-196923
Comentarios