IPL 12: Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, virat
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2019
- 1 min read
#IPL12: बेंगलोर-राजस्थान मैच आज, स्मिथ की टीम का हर हाल में जीतना जरुरी
📷
हाईलाइट
IPL का 49वां मैच आज बेंगलोर और राजस्थान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा
मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) का #49वांमैच आज #रॉयलचैलेंजर्सबेंगलोर (RCB) और #राजस्थानरॉयल्स (RR) के बीच #एमचिन्नास्वामीस्टेडियम पर खेला जाएगा। #मैच का #प्रसारणरात800बजे से होगा। इस सीजन में बेंगलोर-राजस्थान के बीच यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर #बेंगलोर को 7 विकेट से हराया था। बेंगलोर प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अगर बेंगलोर यह मैच जीत भी जाती है, तो भी #प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। वहीं राजस्थान को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखनी है तो उसे हर हाल में यह मैच और अगला मैच जीतना भी जरुरी है। अगर राजस्थान यह मैच हार जाती है, तो वह भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
इस सीजन में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। बेंगलोर ने अब तक खेले गए अपने 12 मैचों में से 4 जीते हैं और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान ने अब तक हुए अपने 12 मैचों में से 5 जीते हैं और 7 मैच हारे हैं। अंक तालिका की बात करें तो बेंगलोर सबसे कम 8 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है और राजस्थान 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ipl-12-rcb-vs-rr-royal-challengers-bangalore-vs-rajasthan-royals-live-updates-live-score-virat-kohli-steve-smith-66563
Comments