Kajol shared daughter Nisa's photo
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 13, 2020
- 1 min read
सोशल मीडिया: अभिनेत्री काजोल ने शेयर की बेटी निसा की फोटो, अपनी मां की झलक मिलने का किया जिक्र

हाईलाइट
काजोल ने बेटी निसा की फोटो साझा की
अभिनेत्री काजोल ने अपनी बेटी निसा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें हैप्पी पील कहा। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने निसा में अपनी मां की झलक मिलने का जिक्र किया।
शेयर की हुई तस्वीरों में निसा एक सुनहरे रंग का लहंगा पहने हुए, एक डिजाइनदार चमकीली ब्लाउज और एक सुनहरे रफल दुपट्टे के साथ तैयार दिख रही है। तस्वीर में उसके बाल खुले दिखाई दे रहे हैं। वह कैमरे के सामने खुशी-खुशी मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/kajol-shared-daughter-nisas-photo-114464
Comments