top of page

Kangana Ranaut calls Uddhav Thackeray ‘worse product of nepotism

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 26, 2020
  • 1 min read

Kangana Vs Uddhav: उद्धव ठाकरे ने कंगना को कहा नमक हराम, एक्ट्रेस बोली- आप नेपोटिज्म के सबसे खराब प्रोडक्ट




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। रविवार को दशहरा रैली के संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कंगना का नाम लिए बिना उन्हें नमक हराम कहा था। उद्धव ने कहा था, जिन लोगों को अपने राज्य में ठीक से खाना नहीं मिलता है, वे यहां आते हैं, पैसा कमाते हैं और फिर मुंबई की पीओके से तुलना करके राज्य, उसके नेताओं और पुलिस विभाग को बदनाम करते हैं। हम सभी को मुंबई पुलिस पर गर्व है। उद्धव के इस बयान पर कंगना ने पलटवार किया है। कंगना ने कहा, शर्म करो, मैं आपके बेटे की उम्र की हूं। आपकी बातों से पता चलता है कि एक सेल्फ मेड सिंगल वूमन से आप कैसे बोलते हैं, मुख्यमंत्री आप नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के सबसे खराब प्रोडक्ट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 2 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/kangana-ranaut-calls-uddhav-thackeray-worse-product-of-nepotism-178484


Comments


bottom of page