kangana ranaut film mental hai kya new title judgemental hai kya
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 29, 2019
- 1 min read
मेंटल है क्या' नहीं, अब 'जजमेंटल है क्या' हुआ कंगना की फिल्म का नाम
📷
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' का नाम अधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स ने खुद इस बात की जानकारी है। इस फिल्म के नाम पर इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने आपत्ति जताई थी। सेंसर बोर्ड ने भी मेकर्स को फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा था। सेंसर बोर्ड का कहना था कि इससे मानसिक रूप से बीमार लोगों को आघात होगा। जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kangana-ranauts-film-mental-hai-kya-new-title-judgemental-hai-kya-71836
Comments