Kangana Ranaut is ‘waiting’ to go to jail after sedition complaint, targets Aamir Khan his silence
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 23, 2020
- 1 min read
Bollywood: कंगना ने साधा आमिर खान पर निशाना, पूछा- इन्टॉलरेंस गैंग ने इस देश में कितने कष्ट सहे?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद को झांसी की रानी, वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आइडल बताते हुए एक्टर आमिर खान को टारगेट पर लिया है। कंगना ने आमिर खान को भी टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'जैसा रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इन्टॉलरैंस गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में?' बता दें कि आमिर खान भी कई बार इंटॉलरन्स के मुद्दे पर बोल चुके हैं, उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी किरण को भी ये देश इंटॉलरंट लगने लगा है वो चाहती हैं कि उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/kangana-ranaut-is-waiting-to-go-to-jail-after-sedition-complaint-targets-aamir-khan-for-his-silence-177535
Comments