Kangana Ranaut Legal Notice To Entertainment Journalist Guild
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 14, 2019
- 1 min read
एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड को कंगना ने भेजा लीगल नोटिस, कही ये धमकी भरी बात
कंट्र्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वे अक्सर उन पर किए गए वार का जवाब, पत्थर से देती हैं। हालही में एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड द्वारा कंगना को किए गए बैन के बाद, कंगना ने भी एक ठोस कदम उठाया है। एक्ट्रेस ने एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस लेटर में कंगना ने पत्रकारों को अनप्रोफेशनल बताया और कहा कि वे गैरकानूनी कामों में लिप्त हैं। साथ ही इस नोटिस में डिमांड की गई कि उनके पर लगे बैन को हटाया जा सके। वर्ना उन्हें इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kangana-ranaut-legal-notice-to-entertainment-journalist-guild-73101
Comments