Karan Kundra Digital Debut With It Happened In Calcutta WebSeries
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 15, 2019
- 1 min read
लव स्टोरी बेस्ड वेब सीरीज में नजर आएंगे करण कुंद्रा, अपने रोल को लेकर बोली ये बात
📷
टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा भी अन्य सभी एक्टर्स की तरह वेब सीरीज में कदम रखने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज का नाम 'इट हैपेंड इन कलकत्ता' (It Happened In Calcutta) होगा। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 1960 और 70 के दशक की कोलाकाता पर आधारित लवस्टोरी होगी। इस सीरीज में वे रोनोबीर चटर्जी की भूमिका निभा रहे हैं। रोनोबीर एक मेडिकल कॉलेज का छात्र हैं जो तेजतर्रार, घमंडी और हैंडसम लड़का है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/tv-actor-karan-kundra-digital-debut-with-it-happened-in-calcutta-web-series-73168
Comments