Karan Singh Grover Can Be Play Role Of MR Bajaj In Kasauti Serial
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 16, 2019
- 1 min read
#कसौटीजिंदगीकी2: मिस्टर बजाज के रोल के लिए एकता ने किया इस एक्टर को अप्रोच
#टेलीविजन का फेमस टीवी सीरीयल 'कसौटी जिंदगी की 2' में जल्द ही नया ट्रेक शुरु होने वाला है। सीरियल में जल्द ही #आइकोनिककैरेक्टरमिस्टरबजाज की एंट्री होने वाली है। लंबे समय से मिस्टर बजाज के नाम को लेकर चर्चा थी। इस रोल के लिए कई एक्टर्स के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब खबर है कि मिस्टर बजाज के रोल के लिए #करणसिंहग्रोवर को अप्रोच किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/karan-singh-grover-can-be-play-role-of-mr-bajaj-in-kasautii-zindagii-kay-2-68000 #KaranSinghGrover ##KasautiiZindagiiKay2 #EktaKapoor #Television #Bhaskarhindi
Comments