kareena kapoor flaunts pasta neckpiece made by taimur ali khan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 5, 2020
- 1 min read
LOCKDOWN: तैमूर अली खान बने ज्वेलरी डिजाइनर, मां करीना के लिए बनाई नेकलेस, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स अपने हुनर को निखार रहे हैं। ऐसे में स्टार किड तैमूर अली खान भी पीछे नहीं रहे और ज्वेलरी डिजाइनर बन गए हैं। उन्होंने अपनी मां करीना के लिए बेहद ही खूबसूरत नेकलेस डिजाइन किया है। इस नेकलेस की खास बात ये है कि ये खाने वाले पास्ता से बनाया गया है, जिसकी तस्वीर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/lockdown-kareena-kapoor-khan-saif-ali-khan-taimur-ali-khan-kareena-kapoor-flaunts-pasta-neckpiece-made-by-taimur-ali-khan-119230
Comments