kareena kapoor khan shares taimur ali khans photo on easter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 13, 2020
- 1 min read
EASTER: फिर सामने आई तैमूर की क्यूटनेस, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर, देखें

वैसे को कई स्टार किड्स अपनी क्यूटनेस के चलते मीडिया में बने रहते हैं, लेकिन करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान के क्यूटनेस का तो जवाब नहीं है। आए दिन उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने बेटे की क्यूटनेस को फैंस के बीच शेयर किया है। एक्ट्रेस ने रविवार को अपने फैंस के लिए उनके 'ईस्टर बन्नीज' - पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की एक तस्वीर शेयर किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/corona-virus-lockdown-easter-festival-kareena-kapoor-saif-ali-khan-taimur-ali-khan-kareena-kapoor-khan-shares-taimur-ali-khans-photo-on-easte-121545
Comments