Karisma Kapoor Soon Be Seen In Alt Balaji's Web Series mentalhood
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 24, 2019
- 1 min read
करिश्मा कपूर 7 साल बाद कर रही पर्दे पर वापसी, ऐसा होगा उनका किरदार
#एक्ट्रेसकरिश्माकपूर एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वे किसी फिल्म या टेलीविजन शो में नहीं बल्कि इस बार डिजिटल मीडिया की तरफ रुख कर रही हैं। वे जल्द ही ऑल्ट बालाजी की #वेबसीरीज '#मेंटलहुड' में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनका नाम मीरा शर्मा होगा। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने किरदार की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वे शरारत करते हुए नजर आ रही हैं।
मेंटलहुड वेबसीरीज में मीरा का किरदार निभा रही करिश्मा, एक छोटे शहर से मुम्बई आती हैं। वे यहां आकर अन्य महिलाओं की तरह ही पहचान बनाने निकल पड़ती हैं। माना जा रहा है यह सीरीज #अमेरिकनटीवीसीरीजप्रिटीलिटिललायर्स का हिंदी रीमेक है। इसकी प्लानिंग एकता कपूर ने की है।
Comments