top of page

Katrina Kaif Want To Work With Deepika Padukone & Kareena Kapoor

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 28, 2019
  • 1 min read

करीना के साथ फिल्म और दीपिका संग #आइटमनंबर करना चाहती हैं कटरीना, चैट शो में किया खुलासा

📷

 

#बॉलीवुडएक्ट्रेस #कटरीनाकैफ हालही में एक #टॉकशो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक दिली इच्छा जाहिर की। कटरीना ने बताया कि वे #दीपिका और #करीना के साथ काम करना चाहती हैं। जब #ऐक्‍ट्रेस से पूछा गया कि साथ में काम करने का मौका मिले तो वह किस कपूर को चुनेंगी। इसके जवाब में उन्होंने बिना कुछ सोचे करीना का नाम लिया।

 

उन्‍होंने कहा,'मैं करीना के साथ काम करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि वह बेहद सहज और खूबसूरत हैं।' जब उनसे यह पूछा गया कि वे किसके साथ #आइटमसॉन्ग करना पसंद करेंगी। तब कैट ने कहा 'मै यह दीपिका पादुकोण के साथ करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि यह काफी अच्‍छा होगा। वह काफी अच्‍छी #डांसर हैं। जब वह डांस करती हैं तो उनका स्‍टाइल काफी इंट्रेस्टिंग होता है। वह काफी #ग्रेसफुल लगती हैं।' 


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/katrina-kaif-want-to-work-with-deepika-padukone-kareena-kapoor-66425


Comments


bottom of page