Know About Sacred Games Actor Luke Kenny, He Is The Package Of Film Industry
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 3, 2019
- 1 min read
जानें सैक्रेड गेम्स के इस एक्टर के बारे में, जो है असल मायने में ऑलराउंडर
📷
वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में डार्क और नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले एक्टर ल्यूक केनी को देखकर लोग उनके जबरदस्त दीवाने हो गए थे। सैक्रेड गेम्स देखने के बाद लोगों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर कई सारी प्रतिक्रियाएं भी दी थी। वैसे तो अभी तक ल्यूस ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में नजर नहीं आए हैं, लेकिन जितना भी काम उन्होंने इंडस्ट्री में किया, वह सराहा गया। ल्यूस अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना चुके हैं। वे सिर्फ एक्टर नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड का |ऑलराउंडर हैं। क्योंकि वे एक्टर होने के साथ साथ डीजे, वीजे, राइटर, डायरेक्टर भी हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/know-about-sacred-games-actor-luke-kenny-he-is-the-package-of-film-industry-79774
Comentarios