Lata Mangeshkar honoured With 'Daughter Of The Nation' Award On 90th Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 28, 2019
- 1 min read
आज 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित होंगी लता मंगेशकर
हाईलाइट
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर आज अपना 90 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें भारत सरकार उन्हें डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से सम्मानित करने वाली है। लता दीदी को यह उपाधि उनके भारतीय फिल्म संगीत में 70 साल से भी ज्यादा समय से दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है। विशेष आयोजन के तहत उन्हें सरकार इस अवॉर्ड से नवाजेगी। इस खास मौके के लिए कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने एक विशेष गीत भी लिखा है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/lata-mangeshkar-honoured-with-daughter-of-the-nation-award-on-90th-birthday-86957 #LataMangeshkar90thBirthday #DaughterOfTheNation #Bollywood #Entertainment #HindiNewsWithBhaskarhindi #Bhaskarhindi
Comments