Marvel Studio Famous Series Avengers Endgame Worldwide Collection
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2019
- 1 min read
#AvengersEndgame: रिलीज के एक दिन बाद ही मूवी ने कमाए इतने करोड़ रुपये
#मार्वलस्टूडियो की #फेमसएवेंजर्ससीरीज का #आखिरीपार्टएवेंजर्स: #एंडगेमरिलीज हो चुका है। रिलीज के एक दिन बाद ही फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले ही दिन फिल्म ने भारत में लगभग 45 करोड़ की कमाई की थी। किसी भी #हॉलीवुडफिल्म के लिए यह एक शानदार आंकड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार #एवेंजर्सएंडगेम ने #फर्स्टडेशो में वर्ल्डवाइड 216.6 मिलियन डॉलर यानी 1403 करोड़ रुपए का कारोबार किया। रिलीज के पहले ही फिल्म के 10 लाख टिकटों की बुकिंग आनलाइन हो चुकी थी। भारत में ऐसा पहले किसी फिल्म के साथ नहीं हुआ। दर्शकों के उत्साह को भांपते हुए मेकर्स ने एवेंजर्स एंडगेम को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। देश के कई शो थियेटर में 24x7 शो इंट्रोड्यूस किए गए हैं।
Comments