Mid Day Meal Worker Babita Became The Second Crorepati Of KBC 11
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 20, 2019
- 1 min read
KBC 11: इस सवाल का जवाब देकर मिड-डे मील वर्कर बबीता बनीं करोड़पति
📷
टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों में जबरदस्त हिट हो रहा है। हीट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ दर्शक भी इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं। सवाल जवाब के सिलसिले के साथ ही केबीसी 11 को उसका करोड़पति भी मिल गया है। इस सीजन का दूसरा करोड़पति बनने का खिताब हासिल किया है बबीता ताड़े ने। बबीता ताड़े एक करोड़ के सवाल का जवाब देकर करोड़पति बनीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mid-day-meal-worker-babita-became-the-second-crorepati-of-kbc-11-85655
Comments