Million salutes to 'Bharat Ke Veer', says Akshay Kumar on 'Kargil Vijay Diwas'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 26, 2019
- 1 min read
भारत के वीर' को लाख सलाम, 'कारगिल विजय दिवस' पर अक्षय कुमार ने कहा
📷
अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन कई बार सिपाही की भूमिका निभाई है। इसलिए आज कारगिल दिवस के मौके पर अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो देखकर आपका दिल पिघल जाएगा। इस विडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो में एक सिपाही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का एक सॉन्ग गाते नजर आ रहा है। यह गाना है तेरी मिट्टी... जिसकी कुछ लाइनें सैनिक द्वारा गाई जा रही हैं- "देश मेरे तू जीता रहे, तूने शेर के बच्चे पाले हैं... एक लाल हुआ बलिदान तो क्या, 100 लाल तेरे रखवाले हैं। "
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/million-salutes-to-bharat-ke-veer-says-akshay-kumar-on-kargil-vijay-diwas-74871
Comments