Mirzapur 2 will be released on 23 October
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 25, 2020
- 1 min read
Web Series: क्राइम ड्रामा मिर्जापुर-2 के रिलीज होने की तारीख की घोषणा, 23 अक्टूबर तक दर्शकों को करना होगा इंतजार
हाईलाइट
मिर्जापुर 2 23 अक्टूबर को होगी रिलीज
लोकप्रिय क्राइम ड्रामा मिर्जापुर के सीजन दो का प्रसारण 23 अक्टूबर को होगा। फिल्म के सदस्य अली फजल ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। सीरीज रिलीज होने की तारीख की घोषणा फजल की आवाज के साथ एक खास वीडियो के माध्यम से की गई। करीब एक मिनट के वीडियो में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने दो तरह के लोगों का वर्णन किया है। पहला मृत और दूसरा जीवित। हालांकि उन्होंने तीसरे तरह के इंसान के बारे में भी बताया है, जिसे उन्होंने घायल की श्रेणी में रखा। वीडियो के अंत में वह कह रहे हैं, हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए। गलती की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/mirzapur-2-will-be-released-on-23-october-157211
Comments