Now Spiderman Films Will Not Be Part of Marvel Studios
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 22, 2019
- 1 min read
अब मार्वल का हिस्सा नहीं होंगे #स्पाइडरमैन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
माना जा रहा है कि #मार्वलसिनेमेटिकयूनीवर्स अब #स्पाइडरमैनफिल्मों का निर्माण नहीं करेगी, क्योंकि #डिज्नी और #सोनीपिक्चर्स के बीच करार खत्म हो गया है। दोनों स्टूडियो 2015 से ही स्पाइडरमैन फिल्मों का ब्रांड साझा कर रहे थे। पिछले समझौते के तहत, सोनी द्वारा अकेले बनाई गई 2017 और 2019 के स्पाइडरमैन फिल्मों में मार्वल का भी निर्माता के रूप में नाम दिया गया था। इन फिल्मों में टॉम हालैंड ने अभिनय किया था और ये ब्लॉकबस्टर रहीं थीं।
Comentários