Nusrat Jahan Celebrating Her First Hariyali Teej With Husband Nikhil Jain
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 3, 2019
- 1 min read
नुसरत ने मनाई पहली हरियाली तीज, पहले सिंधारे के लिए पति को कहा शुक्रिया
📷
आज दुनियाभर में हरियाली तीज मनाई जा रही है। एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां भी इस तीज के फेस्टीवल को अपने पति के साथ मिलकर सेलिब्रेट कर रही हैं। नुसरत के लिए यह त्योहार बहुत खास है, क्योंकि यह उनकी पहली तीज है। नुसरत की पहली तीज को खास बनाने में उनके पति ने कोई कमी नहीं छोड़ी। इस मौके पर नुसरत ने रेड कलर की चंदेरी सिल्क की साड़ी पहनी है और पूरे सोलह श्रृंगार के साथ नजर आ रही हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nusrat-jahan-celebrating-her-first-hariyali-teej-with-husband-nikhil-jain-79812
Comments