Nusrat Jahan's Answer To Trollers, She Said I Represent India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 30, 2019
- 1 min read
मुस्लिम धर्मपंथियों ने नुसरत के खिलाफ जारी किया फतवा, सांसद ने दिया करारा जवाब
📷
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सांसद एक्ट्रेस नुसरत जहां ने जब से पार्टी में कदम रखा है, तब से उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा है। पहली बार संसद में वेस्टर्न आउटफिट पहनने और अब अपनी शादी पर। दरअसल, नुसरत ने हाल ही में ब्यॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की है। शादी के बाद 25 जून को नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं और शपथ ली। इस दौरान उन्होंने हाथों में चूढ़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाया था। जाहिर है, हर नई नवेली दुल्हन की तरह नुसरत भी बहुत खूबसूरत लग रही थी, लेकिन उनका यही लुक चर्चा का विषय बन गया। उनके इस लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्लिम होने के बावजूद नुसरत ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nusrat-jahans-answer-to-trollers-she-said-i-represent-inclusive-india-71871
Comentários