इत्तेफाक से सिंगर बने थे मुकेश, फिल्मी कॅरियर की तरह लवस्टोरी भी है कमाल
📷
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने वाले मुकेश का जन्म 22 जुलाई, 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था। मुकेश ने 'कभी कभी मेरे दिल में', 'सावन का महीना', 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए', 'दोस्त दोस्त ना रहा' और 'मैंने तेरे लिए ही' जैसे सुपहिट गाने गाए। किशोर, रफी और मुकेश की तिकड़ी ने तो इंडस्ट्री में बहुत फेमस हुई। जब 27 अगस्त, 1976 को यूएस में उनका निधन हुआ तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूब गई। आज उनकी पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/on-legend-singer-mukeshs-death-anniversary-know-about-his-love-story-82785
Comments