On Malaika Arora Birthday Know About Her Love Story With Arbaaz
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 23, 2019
- 1 min read
B'day: मलाइका ने किया था अरबाज को शादी के लिए प्रपोज, अब अर्जुन कपूर को कर रहीं डेट
बॉलीवुड की 'बदनाम मुन्नी' मलाइका अरोड़ा खान आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को थाने में हुआ था। वे अपनी डांसिंग स्टाइल के लिए बहुत फेमस हैं। उनका सॉन्ग 'छैया छैया...' बॉलीवुड के हिट ट्रेक में से एक है। एक्टर, मॉडल, डांसर होने के साथ मलाइका फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज के साथ फिल्म दबंग प्रोड्यूस की थी। आज भले ही मलाइका और अरबाज साथ नहीं है, लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के लिए पागल थे। आज मलाइका के जन्मदिन पर जानते हैं दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/on-malaika-arora-birthday-know-about-her-love-story-with-arbaaz-90639
Comments