Oscar Winner Satyajit Ray Birthday Know About Unknown Fact Of Him
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 2, 2019
- 1 min read
#SatyajitRayBirthday: ऐसे आया फिल्में बनाने का आइडिया, पत्नी के गहने बेचकर बनाई पहली फिल्म
📷
#भारतीयसिनेजगत के इतिहास में '#सत्यजीतरे' किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे फिल्मी जगत के पहले ऐसे निर्देशक थे, जिनके पास '#ऑस्करअवॉर्ड 'खुद चलकर आया। सत्यजीत रे के काम को देखते हुए ही कई सितारों ने फिल्मों में हाथ अजमाया था। साफ शब्दों में कहा जाए तो वे खुद ही एक चलता फिरता सिनेमा थे। 2 मई 1921 में #कोलकत्ता में जन्मे सत्यजीत रे अपने काम का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं। जब उनकी उम्र तीन साल थी, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी मां सुप्रभा ने कई दिक्कतों का सामना कर उनका लालन पालन किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/oscar-winner-satyajit-rays-birthday-know-about-unknown-fact-of-him-66754
Comments