#BirthdaySpecial: जूस बेचने वाला ऐसे बना 'T Series' सीरीज का मालिक, जानिए पूरी कहानी
📷
गुलशन कुमार टी सीरीज कंपनी के मालिक, जिन्होंने 1980 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि यह भारत की नंबर वन कंपनी बन जाएगी। उनका जन्म 5 मई, 1951 को हुआ था। उनका पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था। उन्हें बचपन से ही गाने सुनने और गाने का बहुत शौक था। पहले वे पायरेटेड गाने की कैसेट बनाकर बेचते थे। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। जब वे एक संगीतकार के रुप में बुलंदियों पर थे, उस दौरान 12 अगस्त, 1997 में उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमा लगा। उनके जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/owner-of-t-series-company-gulshan-kumars-birthday-special-67016
Comments