Pakistan Army Condemns Actor Shahrukh Khan's Show On Netflix
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 25, 2019
- 1 min read
नेटफ्लिक्स पर आने वाले शाहरुख खान के शो की पाकिस्तान सेना ने की निंदा
📷
नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान का नया शो आने वाला है। इसमें इमरान हाशमी लीड रोल में दिखाई देंगे। कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया था। शो को लेकर पाकिस्तान सेना ने किंग खान की आलोचना की है।
पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख (डीजी-आईएसपीआर) आसिफ गफूर ने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने कद का उपयोग शांति को बढ़ावा देने और कश्मीर में हो रहे ताजा घटक्रम पर बात करने के लिए करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pakistan-army-condemns-actor-shahrukh-khans-show-on-netflix-82603
Comentarios