Pierce Brosnan Said Women Should Be Play The Role Of James Bond
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 12, 2019
- 1 min read
जेम्स बॉन्ड के किरदार को लेकर बोले पियर्स ब्रोसनन, अब महिलाओं को निभाना चाहिए यह किरदार
#अभिनेतापियर्सब्रोसनन, जिन्होंने #जेम्सबॉन्ड जैसे मशहूर किरदार को निभाया है। इस किरदार को लेकर पियर्स ने एक दिलचस्प बात कही। पियर्स ने कहा कि उन्हें खुशी अगर जेम्स बॉन्ड का किरदार कोई महिला निभाए, लेकिन यह शायद ही हो पाए। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मेरा मानना है कि हम पुरुषों को पिछले 40 वर्षो से इस किरदार को निभाते देखते आए हैं, अब इससे हटकर महिलाओं को लाना चाहिए। यह उत्साहजनक और रोमांचक होगा।' आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pierce-brosnan-said-women-should-be-play-the-role-of-james-bond-84615 #PierceBrosnan #Hollywood #Entertainment #Bond25 #JamesBond #DanielCraig #Bhaskarhindi
Comments