Playback Singer Kavita Krishnamurthy Famous Song On Her Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 25, 2020
- 1 min read
B'day: 16 भाषाओं में 18 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं कविता कृष्णमूर्ति, ये हैं उनके फेमस सॉन्ग
📷
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली की एक तमिल फैमिली में हुआ था। उनका बर्थ नाम श्रद्धा कृष्णमूर्ति था, लेकिन हम उन्हें कविता कृष्णमूर्ति के नाम से जानते हैं। कविता ने अपने फिल्मी कॅरियर में करीब 16 भाषाओं में गाने गाए। वह 18000 से ज्यादा सॉन्ग गा चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी गानों से लेकर गज़ल, पॉप, क्लासिकल और कई विधा के गाने गाए हैं। उनकी बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनके गाए हुए फेमस सॉन्ग...
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/playback-singer-kavita-krishnamurthy-famous-song-on-her-birthday-105436
Comments