POCO F3 GT smartphone may be launch soon, company has confirmed
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 29, 2021
- 1 min read
POCO F3 GT स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (पोको) जल्द अपकमिंग हैंडसेट POCO F3 GT (पोको एफ3 जीटी) को लॉन्च करेगी। बता दें कि लंबे समय से इस फोन की लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
दरअसल, कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से POCO F3 GT को टीज किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/poco-f3-gt-smartphone-may-be-launch-soon-company-has-confirmed-253203
Comments