Prabhas Speaks On Anushka Shetty And His Relationship
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 16, 2019
- 1 min read
अनुष्का संग अफेयर की खबरों पर बोले प्रभास, हम सिर्फ अच्छे दोस्त
#साउथसुपरस्टारप्रभास इन दिनों अपनी #फिल्मसाहों को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके पहले प्रभास फिल्म बाहुबली में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। बाहुबली में प्रभास के साथ #अनुष्काशेट्टी भी थी। इस फिल्म के बाद यह खबर भी आई कि प्रभास और अनुष्का रिलेशनशिप में हैं। इन खबरों के बीच हालही में प्रभास ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं।
Comments