Cyber Fraud : पुणे की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 388 रुपए के नेल पॉलिश के लिए चुकाने पड़े 92,446 रुपए
एक 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं। उसे एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से 388 रुपए की नेल पॉलिश की बोतल खरीदने पर 92,446 रुपए का नुकासान उठाना पड़ा। यह घटना 17 से 30 दिसंबर के बीच की है। महिला ने वाकड पुलिस स्टेशन में इसे लेकर FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/crime/news/pune-techie-pays-92466-rupees-for-a-nail-polish-bottle-of-rs-388-109282
Comments