Radhe Shyam Trailor To Release On Valentine's Day
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 7, 2021
- 1 min read
'बाहुबली' - 'साहो' के स्टार एक्टर प्रभास, अब 'राधे श्याम' में लवर बॉय अंदाज में दिखाएं देंगे, देखें टीजर की एक झलक

बहुप्रत्याशित 'राधे श्याम' के मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा प्री-टीजर जारी किया है, जिसमें फिल्म से लवर बॉय प्रभास की झलक दिखाई गई है। टीजर की शुरूआत प्रभास की ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के लुक से होती है जिसे साहो तक दिखाया गया है, जिसके बाद उन्हें शाम को हल्की बर्फबारी के बीच चलते हुए दिखाया गया है, जिसमें सभी चीजें बेहद प्यारी दिख रही हैं। टीजर से लग रहा है कि वेलेंटाइन-डे 14 फऱवरी के दिन इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/actor-prabhas-film-radhe-shyam-teaser-out-213004
Comments