Raj Babbar remembers wife Smita Patil on death anniversary: ‘Today decades ago, you went away silent
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 13, 2020
- 1 min read
31 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस की हो गई थी मौत, एक्टर बेटे ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पति है राजनेता

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा स्मिता पाटिल को गुजरे हुए तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उनकी फिल्म 'बाजार' के एक गीत के शब्द, 'करोगे याद तो, हर बात याद आएगी, गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जाएगी'। उनके चाहने वालों के दर्द को समझने के लिए काफी हैं। दिवंगत स्मिता पाटिल के एक्टर बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी मां को पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। प्रतीक ने अभिनेत्री की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा करते हुए, लिखा, "34 साल पहले आज मेरी मां ने हमें छोड़ दिया .. वर्षों से मैं मेरे दिमाग और दिल में .. उनकी सही छवि की कल्पना करने और बनाने की कोशिश की है। वह एकदम परफेक्ट मां है, एकदम परफेक्ट महिला और आदर्श रोल मॉडल हैं। वह एक छोटे से बच्चे की आंख का तारा हैं। मैं हमेशा आपके जैसा बनना चाहता हूं और मेरे जीवन के अंतिम छड़ों तक आप मेरे साथ रहोगी"।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/smita-patil-was-only-31-when-she-passed-away-on-13th-dec-1986-194176
Comments