Rakul Preet Singh Tests Positive For COVID-19, Has Quarantined Herself
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 22, 2020
- 1 min read
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव हुई, मालदीप गई थी घूमने, होम आइसोलेशन में रहेंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है और अपील की है इस दौरान जो भी उनके संपर्क में आए हो वह अपना कोरोना टेस्ट करा ले। उन्होंने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर इसकी सूचना देते हुए कहा कि वह बिलुकल ठीक हैं और अब कुछ दिन आराम करेंगी, ताकि फिर शूटिंग पर लौट सके। हाल ही में एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट मईडे की शूटिंग शुरू करने से पहले परिवार के साथ मालदीव में छुट्टी मनाकर लौटी हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actress-rakul-preet-singh-tests-positive-for-covid-19-197110
Comments