Randhir kapoor tests positive and his 5 staff members also hospitalized with randhir
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2021
- 1 min read
वैक्सीन की दोनो डोज के बाद रणधीर कपूर हुए कोरोना संक्रमित, 5 स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव, कोकिला बेन अस्पताल मे भर्ती

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री भी इसके कहर से नहीं बच पाया। एक के बाद एक सितारें संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इसी दौरान करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए है और उनके 5 स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल रणधीर मुंबई के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि, रणधीर ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवा ली थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/randhir-kapoor-tests-positive-and-his-5-staff-members-also-hospitalized-with-randhir-242299
Comments