top of page

Rekha Reaction When Contestant Call Himself I'm Amitabh Bachchan

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 22, 2019
  • 1 min read

राइजिंग स्टार 3: जब कंटेस्टेंट ने खुद को कहा अमिताभ बच्चन, तब ऐसा था रेखा का रिएक्शन

📷

#बॉलीवुड की #सदाबहारब्यूटीरेखा और ​#अमिताभबच्चन के #लवअफेयर के बारे में कौन नहीं जानता। जब भी रेखा किसी भी पार्टी या इवेंट में होती हैं, अमिताभ का जिक्र जरुर आता है। उस वक्त हर कोई रेखा के एक्सप्रेशन नोटिस करता है। भले ही अब रेखा और अमिताभ के बीच भी नहीं, लेकिन उनका नाम सुनते ही आज भी रेखा का चेहरा खिल उठता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में टेलीविजन के #रिएलिटीशो #राइजिंगस्टार3 में देखने को मिला।


शो का एक एपिसोड सदा​बाहर ब्यूटी रेखा को डेडिकेट किया गया था। जहां रेखा गेस्ट बनकर आई थी। इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब डांस और मस्ती की। इस पूरे शो के दौरान एक खास बात तब देखने को मिली, जब शो में अमिताभ बच्चन का जिक्र किया गया। दरअसल, शो के #कंटेस्टेंट चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए तो उन्होंने अलग अलग गेटअप लिया था। चेतन बृजवासी को देखकर रेखा उनसे पूछती हैं कि आप कौन बनकर आए हैं? कौन सा करेक्टर बने हैं? कौन से स्टार बनकर आए हैं? इस पर चेतन ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/rekhas-reaction-when-contestant-call-himself-im-amitabh-bachchan-65844


Comments


bottom of page