Remembering Amrish Puri, 22 Jun 1932 -12 Jan 2005
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 12, 2021
- 1 min read
डेथ एनिवर्सरी: कभी ऐसे दिखते थे अमरीश पुरी, 'चड्ढा' से लेकर 'ठाकुर दुर्जन सिंह' तक, ये हैं 5 मशहूर किरदार

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर खलनायक अमरीश पुरी की आज 12 जनवरी को 16वीं पुण्यतिथि है। 2005 में उन्होंने 77 की उम्र में मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। कहते हैं कि उन्होंने 1954 में पहली बार स्क्रीन टेस्ट दिया था, लेकिन प्रोड्यसर ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने 16 साल तक थिएटर, वॉयसओवर आर्टिस्ट और जिंगल्स लिखने का काम किया। फिर 1970 में उन्होंने फिल्म 'प्रेम पुजारी' में एक छोटी भूमिका में डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें पहचान मिली 5 साल बाद फिल्म भूमिका, निशांत और मंथन फिल्मों से।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/amrish-puri-death-anniversary-know-some-facts-about-actors-life-204165
コメント