Remembering Kader Khan on 2nd anniversary of his passing
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 31, 2020
- 1 min read
पाकिस्तान में जन्में, फिर अपने दम पर पाया खास मुकाम, दिलीप कुमार ने कराई थी बॉलीवुड में एंट्री

दिवंगत एक्टर कादर खान की आज 31 दिसंबर को 2 पुण्यतिथि है। 1937 में पाकिस्तान में जन्में कादर खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर स्क्रिप्ट राइटर अपने कॉरियर की शुरुआत की थी और फिर खलनायकी से हास्य कलाकार तक उन्होंने एक लंबा सफर तय किया। उन्होंने लगभग बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कादर खान को एक लाइलाज बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें कनाडा जाना पड़ा। कई महीनों तक इलाज कराने के बाद 83 साल की उम्र में 2018 में उनका निधन हो गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/remembering-kader-khan-on-2nd-anniversary-of-his-passing-see-unseen-pictures-200125
Comments