top of page

RK Studio Purchased By Godrej Company, They Will Build Moll Here

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 4, 2019
  • 1 min read

RK स्टूडियो बदलने जा रहा अपनी पहचान, अब कलाकारों को नहीं बल्कि बिजनेसमैन को देगा मौका

📷

सिने जगत के शुरुआती दौर की याद दिलाता आरके स्टूडियो अब अपनी पहचान बदलने जा रहा है। 71 साल पुराने इस स्टूडियो को इस बार कोई नया कलाकार नहीं बल्कि नया बिजनेसमैन मिल गया है। कलाकरों की कला को निखारने वाला यह स्टूडियों अब एक शॉपिंग मॉल और आवासीय परिसर का रुप लेगा। चेंबूर स्थित 71 साल पुराने इस स्टूडियो के नए माालिक रियल्टी क्षेत्र के दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने यहां आवासीय परिसर और शॉपिंग प्लाजा बनाने का फैसला किया है। गोदरेज कंपनी के मालिक ने इस स्टूडियों को खरीदा है। आखिरी बार इस स्टूडियो में फिल्म 'आ अब लौट चलें' शूट हुई थी। इस फिल्म के बाद कोई भी यहां फिल्म बनाने के लिए लौट कर नहीं आया।




आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/rk-studio-purchased-by-godrej-company-they-will-build-moll-here-66947


Comments


bottom of page