Rocking a white and gold look, Malaika posed for the camera
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 20, 2020
- 1 min read
ये तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा Hello Sunday, मुस्कुराते रहो और खुश रहो...

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फिटनेस के लोग दीवाने हैं। 45 की उम्र में भी खुद को कैसे फिट रखा जाता है, मलाइका से सीखे। आज मलाइका ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें व्यूटी क्वीन कहा जाता है। व्हाइट नाइटी में वह इतनी ग्लैमरस लग रही हैं कि एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर रिप्लाई किया है कि 'इतना सेक्सी कोई कैसे हो सकता है'। वहीं, मलाइका ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि ' हेलो संडे, मुस्कुराते रहो और खुश रहो'।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/malaika-arora-shares-this-stunning-photo-and-says-hello-sunday-jus-smile-n-be-happy-196376
Comments