Saho Teaser: Shraddha Kapoor Shared Prabhas's Crazy Fans Video
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2019
- 1 min read
#प्रभास के फैंस का पागलपन, साहो का टीजर देख टी-शर्ट उतारकर किया डांस
#बाहुबलीप्रभास की #मोस्टअवेटेडमूवीसाहो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड #एक्ट्रेसश्रद्धाकपूर भी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालही में फिल्म का टीजर किया गया, टीजर में देखकर समझ आता है कि फिल्म में प्रभास ने दमदार स्टंट सीन किए है। प्रभास का यह खतरनाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। खासतौर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
Comentários