top of page

Saif Ali Khan In United Voting Campaign For Vote Appeal To People

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 25, 2019
  • 1 min read

लोकतंत्र में #मतदान का बहुत महत्व, देश का हर नागरिक वोट जरूर दे - सैफ

#लोकसभाचुनाव2019 का असर जबरदस्त तरीके से देशवासियों में देखने को मिल रहा है। राजनैतिक पार्टियों के अलावा #बॉलीवुडहस्तियां भी लोगों से #वोट देने की अपील कर रही हैं। #अक्षयकुमार, #आमिरखान और #शाहरुख के बाद अब #सैफअलीखान ने भी लोगों से वोट देने की अपील की। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान हालही में एक #UnitedByVote Campaign' की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित एक पैनल चर्चा में शामिल हुए। इस दौरान जब सैफ से पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि चुनाव देश को जोड़ता है? सैफ ने इसके जवाब में कहा ''हां दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है। देश के नागरिक के रूप में मतदान आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।''

"युवा वर्ग वोट नहीं देने के लिए बदनाम हैं और मुझे लगता है कि हमें आज यहां इसलिए बुलाया गया है ताकि हम लोगों को मतदान की महत्वता को समझाने की कोशिश कर सके।"

Comments


bottom of page