top of page

Saif Ali Khan's Reaction After Watching Ajay Devgan Film Trailer

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 18, 2019
  • 1 min read

#DeDePyaarDe: ट्रेलर में नाम यूज करने पर सैफ ने दिया ये जवाब



#बॉलीवुडस्टारअजयदेवगन की #फिल्म 'दे दे प्यार दे का ट्रेलर' रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में इज #डिफरेंसकपल की #लवस्टोरी को बताया गया है। #ट्रेलर में इसका उदाहरण देते हुए सैफ और करीना का नाम यूज किया गया है। ट्रेलर में उनका यह डॉयलाग चर्चा का विषय बन गया है। हालही में जब #सैफअलीखान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस डॉयलाग को कूल बताया।

ree
Saif Ali Khan's Reaction After Watching Ajay Devgan Film Trailer

सैफ ने कहा कि उन्हें अजय देवगन के इस डॉयलाग से कोई परेशानी है। साथ ही इसे काफी कूल बताया। इस डॉयलाग को लेकर सैफ ने अजय की तारीफ की और उनके अंदाज को भी कूल बताया। सैफ ने इस बात की भी तारीफ की है कि अजय ने बहुत बढ़िया तरीके से इस तरह के रोल को प्ले किया है।  आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/saif-ali-khans-reaction-after-watching-ajay-devgans-film-trailer-65503

Comments


bottom of page