Salman Get Shocked After Watching Rupsa Dance On Super Dancer
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 31, 2019
- 1 min read
सुपर डांसर: ये क्या? कटरीना भी नहीं कर पाईं रूपसा के डांस को कॉपी, सलमान भी रह गए शॉक्ड
📷
सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के लिए हाल ही में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे। इस शो में सलमान और कटरीना ने खूब इंजॉय किया। साथ ही सलमान रूपसा का डांस देखकर शॉक्ड रह गए। रूपसा का डांस देखने के बाद सलमान ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। वहीं कटरीना ने भी रूपसा के साथ ठुमके लगाए। चैनल द्वारा शो का प्रोमों वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रूपसा के डांस और कटरीना के रूपसा संग ठुमको को देखा जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/salman-get-shocked-after-watching-rupsa-dance-on-super-dancer-chapter-3-69310
Комментарии